क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 14 को होगा भारत-पाक का मैच

अहमदाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। पुलिस को हाल ही में एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अहमदाबाद अपराध शाखा ने शहर के स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला ई-मेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

ई-मेल भेजकर दावा किया था कि विस्फोट होगा

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को क्रिकेट के विश्व कप का एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर एक ई-मेल भेजकर दावा किया था कि स्टेडियम में विस्फोट होगा। हालांकि, उन्होंने इसे विस्तारपूर्वक नहीं बताया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल राजकोट के बाहरी इलाके में रहता है। उसने अपने फोन से एक संक्षिप्त मेल भेजा था और उसमें उसका नाम भी था। उसकी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

अहमदाबाद पुलिस ने पहले कहा था कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत-पाक मैच के मद्देनजर स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित विभिन्न एजेंसियों के 11,000 से अधिक कर्मियों को 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान अहमदाबाद में और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तैनात किया जाएगा।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें- Shubman Gill Health Update : गिल अस्पताल से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर हुए थे भर्ती; पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल!

संबंधित खबरें...

Back to top button