
भोपाल में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर कई घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर सहित रिफिलिंग के सामान जब्त किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार और उनकी टीम ने लालघाटी क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 15 घरेलू-व्यवसायिक सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और अन्य उपकरण जब्त किए गए। पिछले सप्ताह पहले ऐशबाग में कार्रवाई की गई थी।
https://x.com/psamachar1/status/18342165983342145790
3 जगह पर कार्रवाई
गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल, मयंक द्विवेदी के साथ लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर 4 घरेलू, 5 कमर्शियल, 6 अमानक गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, 7 गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए गए। जिला आपूर्ति नियंत्रक मालाकार ने बताया, कार्रवाई के बाद प्रकरण तैयार कर एडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे।
डेढ़ साल में 53 प्रकरण दर्ज किए
पिछले एक-डेढ़ वर्ष में खाद्य विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 53 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें से 8 मामलों में अभियोजन की कार्यवाही की गई है, जबकि लगभग 75 लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई है। इसके अलावा 27 मामलों का निराकरण भी किया गया है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और विभाग के नियंत्रण आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग, घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग और अनियमितताओं पर सतत कार्रवाई की जाएगी। यदि गैस एजेंसियों की इन अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मऊगंज में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, अपर कलेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस