राष्ट्रीय

मैनपुरी : सरिया से लदा तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरिया से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। हादसे में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर उसकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक घर में जा घुसा। जिसमें एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर विश्राम सिंह और उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ तब रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी सो रहे थे। ट्रक में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर विश्राम सिंह (61 वर्षीय), उनकी पत्नी विनोद कुमारी (58 वर्षीय), ट्रक चालक कवींद्र पुत्र मुन्नूलाल निवासी रुद्रपुर विष्णुगढ़ जिला कन्नौज, परिचालक अंकित पुत्र प्रमोद निवासी कुंदरकोट अहिरवां जिला औरैया की मौत हो गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। बता दें कि मलबे के अंदर अब भी एक शख्स के दबे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button