ताजा खबरराष्ट्रीय

धमकियों का सिलसिला जारी… 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एअर इंडिया-विस्तारा, इंडिगो की 20-20 और अकासा की 25 फ्लाइट

नई दिल्ली। देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से एअर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट्स शामिल हैं। इन धमकियों को लेकर आईटी मिनिस्ट्री ने एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी।

पिछले 11 दिनों में 255 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने दी जानकारी

भारतीय विमानन कंपनियों की 80 से अधिक उड़ानों को गुरुवार (24 अक्टूबर) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 25 उड़ानों को धमकी मिली है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि, उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘अकासा एयर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर रख रहा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।”

धमकी देने वालों पर होगी कार्रवाई

बीते दिनों विमानन कंपनियों को मिली सभी धमकियां फर्जी थीं। केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रही झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। जिससे वो आगामी समय में हवाई यात्रा के हकदार नहीं होंगे। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि, बम की फर्जी धमकियों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। एविएशन सिक्योरिटी नियमों के साथ ही सिविल एविएशन एक्ट, 1982 में संशोधन की भी प्लानिंग है।

धमकियों को लेकर केंद्र सरकार के 4 एक्शन

  • एयर मार्शल की संख्या डबल: 16 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया। वहीं फर्जी धमकियों को लेकर गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
  • एयरलाइंस के CEOs के साथ मीटिंग: 19 अक्टूबर को झूठी धमकियों से निपटने को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने सभी एयरलाइंस के CEOs के साथ बैठक की। इसके अलावा यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस को हो रहे नुकसान को लेकर भी बात हुई।
  • DGCA प्रमुख को हटाया: 19 अक्टूबर को केंद्र ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए उन्हें कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा गया।
  • बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तारी: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा बम की धमकी देने के आरोप में केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें- Flight Bomb Threat : नहीं रुक रहीं धमकियां, इंडिगो-विस्तारा और एअर इंडिया की 30 फ्लाइट्स को किया टारगेट, 8 दिनों में 200 करोड़ का नुकसान

संबंधित खबरें...

Back to top button