नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी। ऑस्ट्रेलियाई फॉरेन मिनिस्टर मारिस पायने और रक्षामंत्री पीटर डटन की मेजबानी भारत के फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों के रक्षामंत्रियों ने समग्र द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत चर्चा की।
अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘प्लस टू प्लस’ वार्ता के दौरान दोनों देश अफगानिस्तान के हालात पर अपने विचार शेयर कर सकते हैं और द्विपक्षीय रक्षा व रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को देखते हुए इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की जा सकती है।
विदेशमंत्री एस जयशंकर करेंगे मेजबानी
इससे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की थी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि तालिबान का उदय भारत और इस क्षेत्र के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है, क्योंकि अफगानिस्तान में कब्जा कर चुके आतंकी गुट को अपनी हरकतों के विस्तार करने के लिए और मदद मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की विदेशमंत्री मारिस पायने और रक्षामंत्री पीटर डटन की मेजबानी विदेशमंत्री एस जयशंकर और सिंह करेंगे।
द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा
डटन के साथ बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी मुक्त, खुले, समावेशी और नियम आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने वार्ता को ‘सार्थक’ करार दिया और कहा कि बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा का मुख्य फोकस द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने, सैन्य संपर्क विस्तार, रक्षा सूचनाओं को साझा करने को बढ़ाने, उभरती रक्षा प्रौद्योगिकी और आपसी लॉजिस्टिक मदद में सहयोग पर रहा।