
साउथ स्टार रवि तेजा एक के बाद एक प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुंदरम मास्टर’ के फर्स्ट लुक साथ, सुपरस्टार ने फैंस को खुश कर दिया। रवि तेजा ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। ‘सुंदरम मास्टर’ में हर्षा चेमुडु मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म एक लड़के की कहानी है, जो इंटरनेट से इंटरनेशनल तक का सफर तय करता है। पोस्टर में एक गांव के क्लासरूम की तस्वीर दिखाई गई है।