
भोपाल। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जागृत हिंदू मंच ने भोपाल स्थित शीतल दास की बगिया में भगवान श्री राम का दुग्ध अभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस आयोजन में मंच के संरक्षक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी और संयोजक सुनील कुमार जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भगवान श्री राम आस्था का केंद्र
डॉ. दुर्गेश केसवानी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री राम 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की आस्था के केंद्र हैं। दुग्ध अभिषेक और हनुमान चालीसा पाठ के जरिए भगवान से देश और विश्व के कल्याण की कामना की गई। उन्होंने मंच की धार्मिक जागरुकता गतिविधियों का भी उल्लेख करते हुए बताया कि मंच समय-समय पर धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करता रहा है।
डबल इंजन सरकार को शक्ति की कामना
डॉ. केसवानी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश के जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। भगवान श्री राम इन सरकारों को शक्ति दें, ताकि वे इसी तरह से जनता की सेवा करती रहें।”
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इस अवसर पर मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन, उपाध्यक्ष शिव इसरानी, बसंत घनौते, मंत्री योगेश मालानी, राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया सेन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित केपी तिवारी, पंडित विपिन त्रिपाठी और अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।