ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : ग्वालियर में पुरानी रंजिश पर चली गोलियां, दो सगे भाई सहित तीन घायल

ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटापुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान बीजेपी नेता और निष्कासित बीजेपी नेता के बीच विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि निष्कासित नेता ने बीजेपी नेता के भाई को पीटा दिया। इसके बाद रविवार सुबह भाजपा नेता ने साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी, जिसमें बीजेपी से निष्कासित नेता, उसका भाई और भतीजा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

पंजाब सिंह ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव

जानकारी के मुताबिक, रमटापुरा के रहने वाले पंजाब सिंह यादव बीजेपी से निष्कासित नेता हैं। उनके घर के पास ही बीजेपी नेता रजनीश शर्मा रहते हैं। नगर निगम चुनाव के दौरान पंजाब सिंह यादव ने बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। तभी से उनका रजनीश शर्मा से मनमुटाव चल रहा है।

गोलीबारी से फैली दहशत, तीन घायल

बता दें कि शनिवार को जिला प्रशासन ने फूलबाग-किलागेट रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान पंजाब सिंह और रजनीश शर्मा के बीच कहासुनी हो गई थी। तब लोगों ने दोनों को अलग कर दिया, लेकिन रविवार सुबह पंजाब व उसके भाई ने रजनीश के भाई से मारपीट कर दी थी।

इसके बाद जब पंजाब सिंह यादव अपने छोटे भाई रामलखन यादव और भतीजे गिर्राज यादव के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी बीजेपी नेता रजनीश शर्मा अपने अन्य परिवार के सदस्य और साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोलीबारी से वहां दहशत फैल गई। इस गोलीबारी में पंजाब सिंह यादव उनका छोटा भाई रामलखन यादव और गिर्राज यादव गोली लग गई, जिससे तीनों घायल हो गए। गोलीबारी की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सड़क चौड़ीकरण का विरोध : जेसीबी के सामने बैठे आप और कांग्रेसी नेता, हुई गिरफ्तारी, देखें VIDEO

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में ग्वालियर थाना के एसआई रामसेवक शर्मा ने का कहना है कि रमटापुरा पर गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button