
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं। उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक शख्स की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इमरान खान को लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है।
इमरान खान की प्रतिक्रिया आई सामने
इस घटना पर इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उन्हें ये दूसरी जिंदगी दी है। इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा, लड़ाई जारी रखूंगा।
गोली लगते ही नीचे गिरे पूर्व पीएम
#पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री #इमरान_खान पर रैली के दौरान किया हमला। गोली लगते ही नीचे गिरे पूर्व पीएम…#ImranKhan #Firing #PeoplesUpdate#ImranKhanLongMarch #Pakistan pic.twitter.com/8BUZxCI2YV
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 3, 2022
AK-47 से हुई फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। यह पंजाब के वजीराबाद इलाके में आता है। पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक हमलावर हाथ में AK-47 के साथ नजर आ रहा है। पुलिस ने फायरिंग के तुरंत बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मार्च निकाल रहे थे पूर्व पीएम
न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं। वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी। लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी बताए जा रहे हैं। उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं।
फायरिंग का वीडियो आया सामने
#पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री #इमरान_खान के लॉन्ग मार्च में #फायरिंग, पैर में लगी चोट, एक सांसद सहित चार घायल।#ImranKhan #Firing #PeoplesUpdate#ImranKhanLongMarch #Pakistan pic.twitter.com/zMJHX8oNkr
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 3, 2022
#इस्लामाबाद: #पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री #इमरान_खान के जलसे में गोली चलाने वाले संदिग्ध को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटा और #पुलिस के हवाले किया।#ImranKhan #Firing #PeoplesUpdate#ImranKhanLongMarch #Pakistan pic.twitter.com/fDCtvnoJj0
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 3, 2022
ये भी पढ़ें: इराक: पूर्वी बगदाद में फुटबॉल स्टेडियम के पास बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा घायल