
रायसेन। जिले के मंडीदीप में बुधवार को एक वाहन टकराने के मामूली विवाद ने अचानक एक गंभीर मोड़ ले लिया जब दो युवकों ने हवाई फायर कर दिया। इस घटना ने बाजार में दहशत फैलाने के साथ-साथ अफरा-तफरी भी मचा दी। हालांकि, घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला ?
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। उस समय वार्ड 11 इंदिरा नगर स्थित बैंक स्ट्रीट लाइन में पटेरिया होटल के पास दो युवक चार पहिया वाहन से खाना खाने आए थे। उनके पास हथियार थे। सड़क पर जगह की कमी के कारण उनकी गाड़ी बड़े चौहान की गाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, रंजीत तोमर नाम का एक युवक घर गया और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर वापस आया। उसने हवाई फायर करते हुए दो राउंड चलाए, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
थाने में धरने पर बैठे लोगे
इधर, बंदूक से हवाई फायर की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और रंजीत को पकड़ लिया। इस बीच चौहान के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोग मंडीदीप थाने का घेराव करने लगे। लोगों ने आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की और थाने में धरने पर बैठ गए।
आरोपी औबेदुल्लागंज की हवालात में बंद
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दोनों आरोपियों को तुरंत औबेदुल्लागंज थाने की हवालात में बंद कर दिया। एसडीओपी सुराणा ने बताया कि गाड़ी टकराने के कारण बड़ा चौहान और भिंड निवासी रंजीत तोमर और उत्तर प्रदेश के रहने वाले राम बहादुर सिंह के बीच विवाद हुआ था। जिसमें रंजीत ने लाइसेंसी हथियार 12 बोर से दो हवाई फायर कर दिए थे। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
ये भी पढ़ें- Chhatarpur Viral Video : एक बंदर क्लास के अंदर, बाकी क्या किया उसने आप खुद लें…