राष्ट्रीय

ओवैसी की कार पर फायरिंग मामला: संसद में 7 फरवरी को जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह

यूपी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना पर 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में विस्तृत जवाब देंगे। वहीं सांसद ओवैसी ने आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। ओवैसी ने Z कैटेगरी सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने Z कैटेगरी सुरक्षा लेने से किया इनकार: संसद में बोले- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाए

क्या है मामला

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। ओवैसी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में चुनाव-प्रचार करके जब वे दिल्‍ली वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई। यह घटना उत्‍तर प्रदेश में छजारसी टोल प्‍लाजा के नजदीक हुई। शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3-4 राउंड फायरिंग : AIMIM चीफ बोले- एक व्यक्ति पकड़ाया, हथियार भी बरामद हुए

लोकसभा में बोले ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद उन्होंने आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। सांसद ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मैं मौत से नहीं डरता। मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे Z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो… उप्र की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में फहराया 104 फीट ऊंचा तिरंगा, CM पेमा खांडू बोले- देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

संबंधित खबरें...

Back to top button