राष्ट्रीय

ओवैसी ने Z कैटेगरी सुरक्षा लेने से किया इनकार: संसद में बोले- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाए

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद उन्होंने आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई Z कैटेगरी सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, ओवैसी पर हुए हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हैदराबाद के सांसद ओवैसी ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया था। मगर ओवैसी ने सुरक्षा को मना दिया है।

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3-4 राउंड फायरिंग : AIMIM चीफ बोले- एक व्यक्ति पकड़ाया, हथियार भी बरामद हुए

मैं मौत से नहीं डरता: ओवैसी

मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त छिजारसी टोल गेट पर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता। लोकसभा में ओवैसी ने कहा, मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे Z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो… उ.प्र. की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में फहराया 104 फीट ऊंचा तिरंगा, CM पेमा खांडू बोले- देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं: ओवैसी

लोकसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि मुझे Z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए। मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं… मुझे अपनी आवाज़ उठाना है, सरकार किसी की भी हो उनके खिलाफ बोलना है। अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है।

ये भी पढ़ें: अजमेर में निर्माणाधीन इमारत धराशाई हुई, 2 लोगों की मौत; मलबे में 10 से ज्यादा मजदूर फंसे

संबंधित खबरें...

Back to top button