
देवास। जिले के नेमावर गांव में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां बारात के लिए दूल्हा पक्ष द्वारा गाड़ी में पटाखे रखे गए थे, तभी अचानक धमाका हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आतिशबाजी के लिए कार में भरे हुए थे पटाखे
मामला नेमावर स्थित गोंडा गुर्जर परिवार का है। जहां पर दोपहर में बारात आने वाली थी। खातेगांव के पास सुमन गांव की ओर यह बारात जाने वाली थी। बारात के लिए आतिशबाजी के लिए टवेरा गाड़ी में पटाखे भरे हुए थे। वहीं पटाखों में लापरवाही के चलते अचानक आग लग गई।

एक की मौत, तीन घायल
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है उसकस नाम सावन शर्मा बताया जा रहा है। वहीं इस हादसे में शुभम रामचंद्र गुर्जर, निखिल गुर्जर और लकी गुर्जर घायल हुए हैं। तीनों को जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
#देवास : बारात में आतिशबाजी करने के लिए कार में पटाखे रखे हुए थे। तभी पटाखों में #आग लग गई और धमाके से कार की छत उड़ गई।@MPPoliceDeptt #Crackers #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mrdwcg1FVs
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 22, 2023