
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आगजनी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ‘शेरवानी हॉल’ के अंदर भीषण आग लग गई है। राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले इस हॉल में आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर दमकल दस्ता पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बारामूला में 'शेरवानी हॉल' के अंदर आग लग गई। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/PMWOuDWwt8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2022
आग बुझाने की कोशिश जारी
जानकारी के मुताबिक, आगजनी की घटना के बाद तत्काल ही दमकल दस्ता को सूचना दे दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे में कोई जनहानि नहीं!
शेरवानी हॉल के अंदर आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। फिलहाल इस बारे में पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।