
मध्य प्रदेश में चलती कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी बीच सोमवार को शुजालपुर-आष्टा नेशनल हाईवे पर एक कार में अचानक आग लग गई। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। आग लगने की घटना में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में ड्राइवर अकेला था, जो आग लगने से पहले ही उतर गया।
#आष्टा_शुजालपुर हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग। कार जलकर हुई खाक। देखें #वीडियो#Car #Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7vEF5AzUvy
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 14, 2022
जलकर खाक हुई कार
कार ड्राइवर सोनू श्रीवास्तव आष्टा से अकेला वापस आ रहा था, तभी यह घटना हुई। उसने कार से धुआं निकलते देखा। वह गाड़ी का बोनट खोलता, उससे पहले ही पूरी डस्टर कार आग की लपटों से घिर गई। ड्राइवर ने बताया कि आग इतनी तेजी से लगी कि वह चलते वाहन में होता तो दुर्घटना का शिकार हो सकता था। देखते ही देखती कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

सड़क किनारे पड़ी कार को देखने रुका था ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, बांसला जोड़ पर शुजालपुर से आष्टा की तरफ जा रही एक अन्य कार सुबह करीब 10:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई थी। कार पलटकर सड़क से नीचे लगे पेड़ से टकरा गई थी। इसी दौरान सोनू श्रीवास्तव दोपहर में आष्टा से शुजालपुर आ रहा था, तभी उसने इस कार को देखा और सड़क किनारे पास में ही अपनी डस्टर कार खड़ी कर दी। वह दुर्घटनाग्रस्त पड़ी कार को नीचे देखने गया, तभी उसकी डस्टर कार में से धुआं उठने लगा था।