इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के पास खेत में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी मची; देखें Video

उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के पास एक खेत में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस। फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा का आयोजन 4 से 10 अप्रैल तक बड़नगर रोड स्थित मुल्लापुर में किया जा रहा है।

खेत से धुआं उठता देख हड़कंप मचा

मंगलवार दोपहर को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान पंडाल से 100-150 मीटर दूर स्थित एक खेत में पराली में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पर आयोजन समिति द्वारा अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं। खेत में से धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया। हालांकि, आग लगी या लगाई गई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, कथा शुरू होने से 1 दिन पहले रात में आयोजन से जुड़े जिम्मेदार लोगों द्वारा खेत में खड़ी पराली जलाई गई थी। जिसने आज गर्मी अधिक होने से आग पकड़ ली। आग लगते ही यहां बने अस्थाई शौचालयों को तुरंत हटाकर गिराया गया वरना इनमें आग लग जाने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं तेज हवा चलने के कारण भी चिंगारी उड़कर किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती थी।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button