
भोपाल। राजधानी भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आज सुबह आग लगी। रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत के सी 14 कोट में कुरवाई स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है।
बता दें कि ये MP की पहली वंदे भारत है, जिसे 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी।
बीना_ ब्रेकिंग: #वंदे_भारत_ट्रेन में लगी आग, सी 14 कोच की बॆटरी से धुआं उठने के बाद लगी आग, कुरवाई कॆथोरा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें VIDEO@RailMinIndia #VandeBharatExpress @AshwiniVaishnaw @wc_railway @BhopalDivision pic.twitter.com/rz1NeVpiKd
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 17, 2023
बीना के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 20171 भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी-14 कोच में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग भी बुझा दी गई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी। खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।
भोपाल कलेक्टर भी कर रहे थे यात्रा
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, भोपाल के पूर्व कलेक्टर और आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे।
ये MP की पहली वंदे भारत है
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति -निजामुद्दीन-रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत है। इसे 1 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। जिसमें ट्रेन निजामुद़्दीन से रानी कमलापति आई। इसके बाद 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।
MP को मिली तीन वंदे भारत ट्रेन
- पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है।
- दूसरी भोपाल-इंदौर-भोपाल के बीच चलती है।
- तीसरी रानी कमलापति-जबलपुर-रानी के बीच चलती है।
भोपाल: आज रेल मंत्री #अश्विनी_वैष्णव इसी ट्रेन से जाने वाले थे रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन, बाद में बदल गया था प्रोग्राम और कल रात फ्लाइट से हो गए थे दिल्ली रवाना@RailMinIndia #VandeBharatExpress @AshwiniVaishnaw @wc_railway @BhopalDivision @PMOIndia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CkadIVe0vn
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 17, 2023