
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार वॉल्ट की बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। जिसके बाद बस धूं-धूंकर जलने लगी। हादसे में 6 लोगों के जिंदा जलने की खबर है। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में कई और लोगों के भी घायल होने की आशंका है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
बारात लेकर आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इसी दौरान महाहर गांव के पास पहुंचते ही, चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई और बस में आग लग गई। कुछ ही सेकंड्स में बस आग का गोला बन गई। किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस-प्रशसान पहुंच गई है।
#गाजीपुर : बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, बस में दौड़ा 11000 वॉल्ट का करंट, धूं-धूंकर जली बस, 6 लोगों के जिंदा जलने की खबर, 30 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें #VIDEO #Ghazipur #BusFire #Fire #UttarPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OL1q4QmIaz
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 11, 2024
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
हाईटेंशन लाइन लटक कर काफी नीचे आ गई थी। जिसकी वजह से हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मरदह, विरनव, कासिमाबाद और दुल्लहपुर थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद वहां हालात बेकाबू हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया। जब अब जिले के आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भीषण सड़क हादसा : गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने रौंदा, 6 की मौत; 6 घायल