
हेमंत नागले, इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी स्थित गली नंबर 2 में बने रुई गोडाउन में बुधवार को आग लग गई। अचानक से लगी आग में कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। जिसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
ये पूरा मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का है। जहां गली नंबर 2 में रुई के गोडाउन में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते दमकल टीम के पहुंचने से आग ज्यादा विकराल रूप नहीं ले सकी, जिसे समय रहते बुझा दिया गया।
#इंदौर : छावनी इलाके के गली नंबर 2 में रुई के बने गोदाम में लगी #आग। दमकल ने आग पर का पाया काबू। इलाके में मची अफरा-तफरी। काफी दूर तक दिखाई दे रहा था धुआं।#Fire #MPPolice #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oN3MBz9KMQ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 10, 2023
वहीं अंदर गोडाउन में काफी दुआ हो गया था, जिसमें कुछ कर्मचारी फंस गए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और इसी किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन; देखें VIDEO