
उज्जैन। रविवार दोपहर को नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।
देखते-ही-देखते आग ने ले विकराल रूप
देवास रोड स्थित नागझिरी में बैंक ऑफ इंडिया का जोनल कार्यालय है। बताया जा रहा है कि इसी भवन में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भी संचालित होती है। इसी में रविवार दोपहर करीब 11:45 बजे अचानक आग लग गई, जिसने देखते-ही-देखते भीषण रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बैंक भवन से धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड के दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन, जब तक आग अपना पूरा खेल कर चुकी थी। फिलहाल, आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#उज्जैन : नागझिरी स्थित #बैंक_ऑफ_इंडिया में अचानक लगी #भीषण_आग। फायर ब्रिगेड के #दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर #आग पर काबू पाया। #BankofIndia #Fire #Firebrigade #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YMFEw7wcCc
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)