इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड़ ने बुझाई, भारी नुकसान की आशंका; देखें VIDEO

उज्जैन। रविवार दोपहर को नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

देखते-ही-देखते आग ने ले विकराल रूप

देवास रोड स्थित नागझिरी में बैंक ऑफ इंडिया का जोनल कार्यालय है। बताया जा रहा है कि इसी भवन में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भी संचालित होती है। इसी में रविवार दोपहर करीब 11:45 बजे अचानक आग लग गई, जिसने देखते-ही-देखते भीषण रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

बैंक भवन से धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड के दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन, जब तक आग अपना पूरा खेल कर चुकी थी। फिलहाल, आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button