
इंदौर। बायपास पर चलती एक्सयूवी गाड़ी में रविवार को अचानक से आग लग गई। गैरेज संचालक इरशाद खान और साथी हलीम खान गाड़ी के ट्रायल लेने जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी का नंबर एमपी 09 सीएल 8006 बताया जा रहा है। डैशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी में बैठे हुए मैकेनिक और उसके साथी ने कूदकर जान बचाई।
#इंदौर : बायपास पर चलती कार में अचानक लगी #आग। ड्राइवर और साथी ने कूदकर बचाई #जान। डैशबोर्ड पर #शॉर्ट_सर्किट के बाद लगी #गाड़ी_में_आग। #PeoplesUpdate #Indore #fire#shortcircuit pic.twitter.com/CsNHkgoDOp
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 9, 2023