राष्ट्रीय

हैदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुख

हैदराबाद के सिकंद्राबाद इलाके में सोमवार रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

कैसे लगी आग ?

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम था। वहीं, इसके ऊपर के चार मंजिलों पर एक होटल चल रहा था। शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से आग लगी और तेजी से यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। धुआं काफी ज्यादा भर गया था, जिसके कारण दम घुटने से लोगों की जान चली गई।

खिड़कियों से कूदे लोग

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त बिल्डिंग में 25-30 लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद कई लोगों ने होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं, कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूद गए।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के Levana होटल में लगी आग में अब तक 4 की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

पीएम मोदी ने जताया दुख

हैदराबाद में इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सिकंद्राबाद में आग लगने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button