राष्ट्रीय

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, 2 कर्मचारियों की जलकर मौत; एक ही हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां वृंदावन कोतवाली इलाके के वृंदावन गार्डन होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में दो कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी झुलस गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

तीसरी मंजिल पर लगी आग

होटल की जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन फ्लोर की है। इसमें पहली में रेस्टोरेंट्स, दूसरी में किचन और तीसरी में गोदाम है। होटल की ऊपरी मंजिल पर सुबह करीब पांच बजे आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आग की शुरुआत गोदाम से हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान कासगंज निवासी उमेश (30) और मांट निवासी वीरी सिंह (42) के रूप में हुई है। इसके अलावा पानी गांव निवासी 55 वर्षीय विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों स्टोर में ही सो रहे थे, वहां भड़की आग से इनको भागने का मौका नहीं मिला।

कैसे लगी आग?

होटल में 25 कमरों में 100 पर्यटक ठहरे हुए थे। आग का पता चलते ही आनन-फानन में 100 पर्यटकों को होटल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग किन कारणों से लगी? यह ज्ञात नहीं हो सका है। हालांकि इतना जरूर पता चला है कि होटल में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button