ग्वालियर। स्मार्ट सिटी डायरेक्टर व पूर्व आईएएस अफसर प्रशांत मेहता द्वारा आगरा कैंट स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की चेन पुलिंग करने पर उनके खिलाफ एफआईआर हुई है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उनकी आरपीएफ जवानों से बहस होती दिख रही है।वीडियो में वे जवानों की वर्दी उतरवाने की धमकी भी देते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
यूपी: आगरा में रिटायर्ड आईएएस अफ़सर प्रशांत मेहता का राजधानी एक्सप्रेस को रोकने पर आरपीएफ से विवाद का वीडियो वायरल…#IasOfficer #PrashantMehta #PeoplesSamachar pic.twitter.com/2C3iVFrGlc
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 21, 2021
हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज है। रविवार की शाम 7.03 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो मिनट रूकी। जब ट्रेन रवाना होने लगी तो किसी ने चेन पुलिंग कर दी ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ हरकत में आ गई और कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी तत्काल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि कोच एच-1 में यात्रा कर रहे यात्री प्रशांत मेहता निवासी ग्वालियर (69) ने खुद को आईएएस अफर बताया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सामान लेने स्टेशन पर उतरा है।वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाया तो चेन पुलिंग की है, जो करना है वह कर लो। उन्होंने आरपीएफ जवानों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी। इसके बाद आरपीएफ जवानों ने कहा कि यह चेन पुलिंग का उचित कारण नहीं है, इसलिए आपको जुमार्ना देना होगा। इस पर वह तैयार नहीं हुए और धमकाया, तुम ग्वालियर आ जाओ, जो कार्रवाई करनी है, कर लेना। इस दौरान ट्रेन नौ मिनट तक खड़ी रही। उन्होंने अपना पता नहीं बताया। ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के बाद टीटी से पीएनआर नंबर पता कर उनके विरुद्ध रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया।
बिना किसी उचित कारण के आरोपी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका था। जवानों से भी अभद्रता की थी। हमने धारा 141, 145 और 146 के तहत मामला दर्ज किया है।
सुरेंद्र चौधरी, आरपीएफ थाना प्रभारी, आगरा
मामले को तूल मत दो, मैं अपनी ओर उसे समाप्त कर चुका हूं।
प्रशांत मेहता, पूर्व आईएएस