ग्वालियरमध्य प्रदेश

धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहित सात पर एफआईआर

ठगी का शिकार हुए कारोबारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच थाने में 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय व जयव्रतो रॉय सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उक्त कार्रवाई कंपनी की ठगी के शिकार हुए कारोबारी द्वारा की शिकायत की जांच उपरांत की गई है।

भितरवार निवासी नरेंद्र अग्रवाल कारोबारी हैं, जिन्होंने सहारा इंडिया की डबरा बस स्टैंड शाखा में 30 अप्रैल 2014 में करीब 15 लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट किए थे। उस समय उन्हें बताया गया था, कि निर्धारित समय उपरांत उन्हें ब्याज सहित बढ़ी हुई रकम वापस मिलेगी। 30 अप्रैल 2020 को निर्धारित मियाद पूरी होने पर उन्होंने कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर अपने द्वारा निवेश की गई रकम को ब्याज सहित वापस करने को कहा, तो उन्हें कंपनी के अधिकारी आज-कल करके टालते रहे।

जब कई बार तकादा करने पर भी उन्हें रकम नहीं मिली, तो उन्होंने कंपनी के लखनऊ स्थित हेड ऑफिस में भी कॉल करके बात की, लेकिन वहां से भी उन्हें न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही अपने द्वारा जमा करवाई रकम वापस मिली। इससे परेशन होकर उन्होंने एसपी अमित सांघी के समक्ष अपनी शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय व जयव्रतो राय सहित स्थानीय ऑफिस में पदस्थ केएल कर्ण सिंह, ओपी श्रीवास्तव, शिवाजी सिंह, अनिल तिवारी और देवेंद्र सक्सेना को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ धारा 420, 406, 409 और 6 (1) मप्र निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button