
भोपाल। रंगपंचमी पर रविवार को हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट सुल्तानिया अस्पताल के लेबर रूम में होली खेलने के मामले में नर्स के खिलाफ मंगलवार को कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले इसी मामले में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने तीन जूनियर डॉक्टरों को छह माह के लिए सस्पेंड कर दिया था। पुलिस के अनुसार, नर्स बी भारती के खिलाफ एफआईआर हुई है। दरअसल लेबर रूम में होली खेलने का वीडियो नर्स ने शोसल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसमें गर्भवती महिला भी नजर आ रही थी। इससे महिला की गोपनीयता भंग हुई।
गौरतलब है कि रंगपंचमी के दिन सुल्तानिया अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। लेबर रूम में प्रसव की तैयारी चल रही थी। इस बीच लेबर रूम में मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने रंग व गुलाल से होली खेलना शुरू कर दिया। इसमें नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था। इस दौरान होली खेलते हुए फोटो खींचे गए और वीडियो भी बनाया गया। इस वीडियो और फोटो को जीएमसी के कई वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दिया गया और इंस्टाग्राम पर भी अपलोड कियागया।