राष्ट्रीय

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध: भाजपा के 2 सांसद समेत 9 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा नेताओं समेत नौ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन सभी पर देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुसने और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाने का आरोप है। एयरपोर्ट पर तैनात DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

डीएसपी द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे। शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन ATC रूम में घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। इसके बाद क्लीयरेंस लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक नहीं है।

 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और हवाई अड्डे के निदेशक सहित नौ लोगों पर आईपीसी की धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 447 (आपराधिक अतिचार के लिए सजा), 448 (घर-अतिचार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इंसाफ की लड़ाई बंद नहीं होगी: निशिकांत

इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से हम मिलने गए तो आप इतने बौखला गए कि पेड सिस्टम हमें गाली देने लगा। झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस-मुकदमे से बंद नहीं होगी।

दुमका आया था बीजेपी का डेलीगेशन

दरअसल 31 अगस्त को बीजेपी का डेलीगेशन दुमका में पेट्रोल अटैक में मारी गई नाबालिग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था। इसमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के साथ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा समेत कई लोग थे।

बता दें कि, दुमका में 23 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को पड़ोस में ही रहने वाले शाहरुख हुसैन ने घर में ही पेट्रोल डालकर जला दिया था। रांची के रिम्स में इलाज के बाद 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: युवक ने युवती पर डाला पेट्रोल… लगाई आग, मौत के बाद दुमका में तनाव; आरोपी को फांसी देने की मांग

पायलट का लाइसेंस नहीं हुआ कैंसिल: निशिकांत

निशिकांत दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एटीसी क्लीयर नहीं होती तो पायलट का लाइसेंस कैंसिल हो जाता। उन्होंने बताया कि दिल्ली तक जाने के लिए चार एटीसी क्लीयर होती हैं तो क्या सभी एटीसी झूठ बोल रही हैं। वहीं नाइट लैंडिंग के सवाल पर कहा कि देवघर में शाम 6.06 बजे सनसेट हुआ था और हमारा प्लेन 6.17 बजे उड़ा था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button