इंदौरमध्य प्रदेश

फिंगर एक्सपर्ट एसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पत्नी वन विभाग में रेंजर

4 दिन पहले फांसी लगाई थी, उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय दम तोड़ा

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ फिंगर एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बर्डे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे शहर के चूना भट्टी स्थित शासकीय आवास पर पत्नी के साथ रहते थे। उनकी पत्नी फॉरेस्ट विभाग में रेंजर हैं। बुधवार दोपहर शहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। उनके गृहग्राम जिले के ग्राम हरणगांव में अंतिम संस्कार हुआ।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बर्डे ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो दरवाजा तोड़कर देखा गया। अंदर बर्डे फांसी पर लटक रहे थे। तब उनकी सांसें चल रही थीं। परिजन ने शहर के सांई अस्पताल में भर्ती कराया। रात में तबीयत में सुधार नहीं होने पर इंदौर ले जाने लगे तो रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, इंजन से लटक गए शव, 4 किमी तक दौड़ी ट्रेन

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी आरडी प्रजापति और टीआई राजेश यादव ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी और परिजन को सांत्वना दी।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है। अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। साथ ही परिजन अंत्येष्टि में गए हैं। उनके भी बयान दर्ज कर हर पहलू पर विवेचना की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button