ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, देखें VIDEO

ग्वालियर। तानसेन रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात सुमित इंडस्ट्री नाम की 22 नंबर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गइ। देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान, मशीन समेत पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गइ। सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड दमकल मौके पर पहुंचा और पानी डालकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है। वहीं आग में हुए नुकसान की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची महापौर ने व्यापारी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात करीब डेढ बजे सुमित इंडस्ट्री नाम की 22 नंबर की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि लपटें काफी दूर तक नजर आ रही थी। आग लगने की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक आशीष गुप्ता एवं फायर ब्रिगेड को दी। देर रात में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू करने के लिए प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी, तब मौके पर और गाड़ियों को बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

तैयार, कच्चा मटेरियल और मशीनें हुईं खाक

बता दें कि सुमित इंडस्ट्री फैक्ट्री में डिस्पोजल ग्लास आदि सामान तैयार होता था। इस भीषण आग में फैक्ट्री में तैयार रखा माल और कच्चा मटेरियल जलकर स्वाहा हो गया। साथ ही फैक्ट्री में लगी मशीनें भी आग से जलकर खाक हो गई है। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, फैक्ट्री में रखा करीब दो करोड़ का माल आग में जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : भारत टॉकीज के पास लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button