ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अग्निकांड… करोंद में आग से खाक हुईं तीन दुकानें, आधा करोड़ का माल स्वाहा, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

भोपाल। राजधानी के करोंद क्षेत्र में बंधन शादी हाल पुलिया के पास पंचवटी में स्थित दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 01 बजे सुपर इलेक्‍ट्रिकल्‍स में आग लगी, जिसमें आसपास की 2 अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया। वहीं आगजनी की इस घटना में दुकानों में रखा करीब 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।

इलाके में फैला धुंआ ही धुंआ

आगजनी की इस घटना के दौरान करोंद इलाके के आसपास धुंआ-धुंआ दिखाई दिया। धुएं के कारण मौके पर कुछ नजर नहीं आ रहा था। जबिक, प्लास्टिक इलेक्ट्रिक वायरिंग का सामान जलने से निकले जहरीले काले धुएं के कारण रहवासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

आग में कैश भी हुआ स्‍वाहा

घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के पंकज यादव सहित अन्य दमकल कर्मियों की लगातार कोशिश और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मौके पर पुलिस सहित कर्मश्री करोंद व्यापारी संघ अध्यक्ष रवि राजपूत मौजूद रहें। इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं दुकानों में रखा लाखों का माल समेत हजारों रुपए की नकद राशि भी जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

रात्रि गश्त कर रहे हैं पुलिसकर्मी ने देखा धुंआ

निशातपुरा थाने के रात्रि गश्त कर रहे हैं पुलिसकर्मी आरक्षक ममलेश तिलवदिया और संजेश परमार ने धुंआ देखा। इसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जबिक, मिनी एफआरवी में लगे आरक्षक महेश दांगी व जितेंद्र यादव सहित नाईट अधिकारी एसआई बीपी विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गए। एक दर्जन से ज्यादा दमकलों ने सुबह 7 बजे के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button