
रायसेन। जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी गोल्डन सिटी में रहने वाली एक महिला पुलिस कर्मी का एक व्यक्ति से विवाद का मामला सामने आया है। महिला आरक्षक पिंकी पाल का कहना है कि क्रिकेट की बॉल से उनकी खिड़की का कांच टूट जाता है और किराएदारों को भी परेशानी होती है। इसी की शिकायत करने पर आशीष ने हाथ उठा दिया। जबकि आशीष का कहना है कि सोसाइटी की मेंटेनेंस राशि मांगने पर महिला पुलिस कर्मी नाराज हो गईं और उसके साथ हाथापाई की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कालोनी में इन दो पक्षो में हुई मशरपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में आशीष सोनी का कहना हे कि महिला आरक्षक मेंटेनेंस की राशि मांगने पर नाराज हो गईं। इसके बाद उन्होंने आशीष और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।
महिला आरक्षक का आरोप, मेंटेनेन्स है बहाना
महिला पुलिस कर्मी पिंकी पाल ने बताया कि उनकी मेंटेनेंस की राशि जमा है, उनके पास उसकी रसीद भी है। उन्होंने बताया कि मेंटेनेन्स महज बहाना है। पिंकी पाल के मुताबिक, क्रिकेट की बॉलें अक्सर खिड़की पर लगती हैं, जिससे कांच टूट जाता है। इस दिन भी यही हुआ, जिसकी मैंने शिकायत की। लेकिन आशीष ने मेरे साथ हाथापाई की।
पुलिस ने दर्ज किया केस
एडीशनल एसपी कमलेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया हे। मामले की जांच की जा रही है। प्रकरण से संबंधित तथ्यों को जुटाया जा रहा है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।