
उज्जैन। राजस्व कॉलोनी स्थित सरकारी मकान को खाली करने को लेकर आज एक महिला प्राध्यापक ने जमकर हंगामा मचाया। महिला पुलिस ने जैसे तैसे प्राध्यापक को बाहर किया इसके बाद मकान पर बुलडोजर चला।
कॉलोनी के सभी मकान तोड़े
राजस्व कॉलोनी में स्थित सरकारी भवनों को तोड़कर हाउसिंग बोर्ड द्वारा नई बिल्डिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है और यहां स्थित सभी मकान तोड़ दिए गए हैं। लेकिन यहां एक मकान में रह रही सहायक महिला प्राध्यापक कनु प्रिया देवताले द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा था। जबकि उन्हें हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकान खाली करने के लिए लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके वह मकान खाली नहीं कर रही थी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1694341968988377251
धरने पर बैठीं महिला प्राध्यापक
इसके चलते आज हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकान खाली कराने की कार्रवाई की गई। इस दौरान महिला प्राध्यापक ने जमकर हंगामा मचाया और धरने पर बैठ गई। जिन्हें काफी जद्दोजहद के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने काबू में करके बाहर निकाला। इसके बाद मकान पर बुलडोजर चला।
(इनपुट – संदीप पांडला)