ताजा खबरराष्ट्रीय

अपने ही परिवार के लिए ‘काल’ बना पिता… घर में सो रही पत्नी-बेटी को सांप से डसवाया, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान!

गंजाम। ओडिशा के गंजाम जिले से बाप-बेटी और पति-पत्नी के रिश्ते को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरे ने गहरी नींद में सोती हुई अपनी बेटी और पत्नी को जहरीले सांप से डसवा दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शातिर हत्यारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा, ताकि पुलिस उसपर शक न करें। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पूजा के बहाने सपेरे से लाया था जहरीला सांप

शातिर हत्यारे की पहचान 25 वर्षीय गणेश पात्रा के रूप में हुई है। घटना कबीसूर्या नगर इलाके के अधेगांव गांव में हुई है। पुलिस ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी थी कि गणेश ने अपनी बेटी और पत्नी को सांप से डसवाकर मार डाला है। वहीं पुलिस को इस बीच दोनों मृत मां-बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली थी। जिसमें साफ लिखा था कि दोनों की मौत सांप के काटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। पुलिस का यह सवाल था कि गणेश के पास सांप आया कहां से। इसी का जवाब जानने के लिए पुलिस ने आस-पास इलाके के सपेरों से बात की, इस पर पुलिस को पता चला कि गणेश अपनी बेटी और पत्नी को मारने के लिए सपेरे से जहरीला सांप घर लेकर आया था।

खुद रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था आरोपी

6 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी बसंती पात्रा अपनी बेटी के साथ अलग कमरे में गहरी नींद में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उनके कमरे में सांप छोड़ दिया। 7 अक्टूबर की सुबह गणेश ने अपने पड़ोसियों को फोन करके बताया कि उसके घर में एक सांप घुस आया और उसने मां-बेटी को डस लिया है। ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर मार डाला और मां-बेटी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी रिपोर्ट लिखाने आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा, जिससे पुलिस उस पर शक न करें। जहां पुलिस ने अप्राकृतिक कृत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पत्नी ने मारपीट का केस कराया था दर्ज

पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गणेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने सब सच-सच उगल दिया। इस तरह पुलिस ने शातिर हत्यारे की प्लानिंग का पर्दाफाश किया। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि अक्सर गणेश अपनी पत्नी के साथ झगड़ा और मारपीट करता था। जिसके चलते पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया था। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- कतर कोर्ट ने स्वीकार की भारत की अर्जी : 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा के खिलाफ जल्द होगी सुनवाई, एक साल से जेल में कैद हैं सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button