ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Harbhajan Singh को अनुष्का और अथिया पर कमेंट करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स ने लगाई भज्जी की क्लास; कहा- माफी मांगो

एंटरटेनमेंट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। मैच की हिंदी में कमेंट्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने की। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक मैच देखने पहुंचे। अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भी अपने-अपने पतियों को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं थीं। इसी दौरान भज्जी (हरभजन सिंह) ने एक्ट्रेसेस का नाम लिए बिना कहा, कि उन्हें कहां ही समझ होगी क्रिकेट की। इस कमेंट के बाद से ही वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसके साथ ही यूजर्स उनसे मांफी की मांग कर रहे हैं।

Harbhajan Singh ने अनुष्का और अथिया पर किया कमेंट

हरभजन सिंह ने भारतीय पारी के दौरान अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी को लेकर जो कमेंट किया, उसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मैच के दौरान जब कैमरे ने अनुष्का और अथिया पर फोकस किया, तो दोनों आपस में कुछ बातें करते हुए दिखाई दीं। मैच की हिंदी कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने बातों ही बातों में बोला ” फिलहाल मैं ये सोच रहा हूं की बात क्रिकेट की हो रही है या फिल्मों की। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट के बारे में इन्हें ज्यादा समझ होगी।

ट्रोलर्स ने लगाई भज्जी की क्लास

कमेंट्री करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) द्वारा किया गया ये कमेंट फैंस को पसंद नहीं आया, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

ट्विटर पर कई यूजर्स तो हरभजन से अपने इस कमेंट के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं। एक ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हरभजन सिंह आपका क्या मतलब है कि महिलाओं को क्रिकेट की समझ है या नहीं? कृपया तुरंत माफी मांगें।’ दूसरे ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए हरभजन सिंह को, जो कमेंटरी सेक्शन में बैठकर बेतुकी टिप्पणी कर रहे हैं।’

एक यूजर ने हरभजन सिंह की पत्नी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हरभजन सिंह हो सकता है कि आपकी पत्नी क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ न जानती हों, लेकिन अनुष्का और अथिया को एक ही नजरिए से आंकना सही नहीं है। मुझे आशा है कि आप अपने मित्र रज्जाक से नहीं सीख रहे होंगे।’

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘हरभजन सिंह को बोलने से पहले सोचना चाहिए। आपके कहने का मतलब यह है कि अनुष्का और अथिया क्रिकेट के बारे में नहीं बल्कि फिल्मों के बारे में बात करेंगी क्योंकि उन्हें खेल की बहुत कम समझ है। उनके पति क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें ज्ञान क्यों नहीं होगा?’

कुछ ऐसा रहा था मैच

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर छठी बार ट्रॉफी जीती। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को हासिल कर छह विकेट से मैच जीता।

ये सितारे पहुंचे थे मैच देखने

टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए शाहरुख खान वाइफ गौरी खान और बच्चों (सुहाना खान, आर्यन खान, अबराम खान) के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। साथ ही रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, शनाया कपूर, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स मैच देखने पहुंचे थे। इनके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह भी आनंद लेते नजर आए।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus Final : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें- World Cup Final में ग्लैमर का तड़का, किंग खान फैमिली के साथ मैच देखने पहुंचे, दीपिका-रणवीर समेत कई सेलेब्स आए नजर…

संबंधित खबरें...

Back to top button