
हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता केवल इस बात से गुस्सा था कि उसके बेटे ने लोन की किस्त के लिए मना कर दिया था। कुछ समय पहले पिता द्वारा दुकान के लिए एक लोन लिया गया था।
कुछ दिनों पहले लोन कर्मचारी घर पहुंचे और पिता से लोन भरने के लिए बात कह रहे थे। जहां पर बाप-बेटे में कहासुनी हो गई और पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जांच अधिकारी आरएस दंडोतिया ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले घायल अभिषेक शर्मा द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिनों पहले पिता द्वारा दुकान के लिए लोन लिया गया था। एक दिन पहले ही बैंक कर्मचारी घर पर आए और पिता मुकेश से लोन की किस्त जमा करने की बात कह रहे थे।
पिता लोन की किस्ट न जमा होने के कारण काफी नाराज था और वह चाय की दुकान पर जाकर अभिषेक से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान पिता मुकेश ने अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया है।
#इंदौर : लोन की किस्त भरने से मना करने पर पिता ने अपने बेटे पर किया चाकू से हमला। घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल में कराया भर्ती। लसूड़िया थाना क्षेत्र का मामला।#Loan #PeoplesUpdate #LoanEMI #Crime @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/z8dkuCCWwy
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 27, 2023