ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गौहर महल के दीवान-ए-खास में पहली बार फैशन शो, मप्र के फेब्रिक किए पेश

मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम ने एनआईएफटी के साथ किया शो

गुरुवार को गौहर महल में फैशन शो का आयोजन किया गया। मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के इस फैशन शो में एनआईएफटी की स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक की व शो डिजाइन किया। इस दौरान अलग-अलग तरह की ड्रैपिंग स्टाइल, आॅक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ रेडीमेड सूट्स व साड़ी पहनकर मॉडल्स ने गौहर महल के दीवान-एखास में रैंप वॉक की। पहली बार गौहर महल के इस एरिया में दोनों मंजिलों का इस्तेमाल फैशन शो के लिए किया गया। महल को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया तो इस आयोजन को रॉयल हेरिटेज फैशन शो का लुक मिला। इस मौके पर बड़ी संख्या में आॅडियंस मौजूद रही।

रक्षाबंधन के लिए लगाया गया सावन मेला भी

फैशन शो में चंदेरी, महेश्वर ,बाग प्रिंट एवं पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया गया रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के हथकरघा बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित करने हेतु निगम द्वारा 19 अगस्त तक गौहर महल में सावन मेले का आयोजन किया गया है। यहां त्योहार के मुताबिक शॉपिंग की जा सकती है। इस प्लेटफार्म से प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विपणन

हमने फैशन शो के माध्यम से अपने हैंडलूम प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत किया। प्रदेश के बाग, चंदेरी, महेश्वरी, नादना, दाबू जैसे फेब्रिक को यूज करते हुए प्रोडक्ट लाइन तैयार की। मृगनयनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया। मप्र के बाहर भी हम अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे। -मोहित बुंदस, आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम

संबंधित खबरें...

Back to top button