भोपालमध्य प्रदेश

मेरी मां मुझसे प्यार नहीं करती… कलयुगी बेटे ने मां के सीने में गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़। एक तरफ जहां मां जगत का सर्वश्रेष्ठतम रूप है। दुनिया में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ उसी मां की कोख से जन्मा जिगर का टुकड़ा अगर उसकी जान लेने पर उतारू हो जाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने की वजह महज यह थे कि बेटे को लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

पिता की लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

कलयुगी बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां (42) के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद मौके पर ही मां ने दम तोड़ दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बेटा कुर्सी पर बैठा मिला। उसके चेहरे पर मां की हत्या को लेकर कोई अफसोस नहीं दिखा। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के पिता इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं।

आए दिन मां मारती थी : बेटा

आरोपी बेटे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मां उसे प्यार नहीं करती थी। वह आए दिन उसे मारती थी, जिससे परेशान होकर उसने मां की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि नाबालिग का एक बड़ा भाई भी है, जो इंदौर में पढ़ाई करता है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button