ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में किसान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने जमीनी विवाद को लेकर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीनी विवाद को लेकर फूफ के सकराया गांव में हमलावरों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौन बना हुआ है।

खेत में काम कर रहा था किसान

किसान कालीचरण अपने बेटे अखिलेश के साथ मिलकर खेत में सरसों की बुवाई कर रहा थे, तभी अचानक जीप आए से करीब एक दर्जन लोगों ने कालीचरण पर निशाना साधते हुए गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस दौरान कालीचरण को दो गोलियां लगीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जैसे ही कालीचरण को अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- दमोह में तीन लोगों की हत्या से फैली सनसनी, जानें पूरा मामला

केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि 2010 में कालीचरण ने राधामोहन शर्मा को एक लाख रुपए उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद वह रुपए नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद भी हो चुका है। फिलहाल, मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दीपावली के दिन इंदौर में हत्या… आपसी विवाद में केबल ऑपरेटर को उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button