मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जनसुनवाई में पहुंचे एक किसान ने कलेक्टर कार्यालय में जहर पी लिया। बता दें कि मोहखेड विकासखंड के नरसला के किसान नरेश पवार जमीन विवाद की समस्या का हल नहीं होने से परेशान था। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सुनवाई नहीं होने से परेशान था किसान
बता दें कि किसान ने अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई से लेकर कई सरकारी दफ्तरों में आवेदन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद थक हार कर उसने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के सामने ही जहर पी लिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
किसान की हालत स्थिर
बताया जा रहा है कि किसान कई बार कलेक्टर के पास भी शिकायत कर चुका था। लेकिन वे अपनी सुनवाई नहीं होने से परेशान था। जहर पीने के बाद किसान को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल किसान की हालत स्थिर है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, किसान नरेश पवार भुताई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि किसान कलेक्टर की जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे चुका था। लेकिन किसान की सुनवाई नहीं हुई। इससे त्रस्त होकर किसान ने जहर पी लिया। किसान ने बताया कि उसकी जमीन किसी और नाम पर चढ़ा दी है। जिससे वे जमीन अब उसके पास नहीं है। इस बात को लेकर किसान पिछले कई महीनों से परेशान था।
जल्द सुनवाई की जाएगी- तहसीलदार
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान की समस्या को लेकर जल्द सुनवाई की जाएगी। उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।