
लंबे समय से परदे से दूर एक्टर फरदीन खान ने इंडस्ट्री में वापसी का मूड बना लिया है और वे इस पर काफी समय से काम कर रहे हैं। अब फरदीन ने फिल्म ‘विस्फोट’ से कमबैक की तैयारी कर ली है। एक्टर ने अपने एक लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फरदीन ऑल ब्लैक सूट में फोटोशूट करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फोटोशूट फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है। डब्बू ने फोटोशूट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। रेड हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, ‘स्वैग।’ इसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हुए।