अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

Ind Vs Pak: भारत से हार के बाद पाक टीम पर जमकर बरसे फैंस, वसीम अकरम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- खिलाड़ी सिफारिश से आ रहे

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच जीत लिया है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान की हार के बाद पड़ोसी देश के क्रिकेट फैंस काफी नाराज नजर आए। साथ ही कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा दिए। एक फैन ने कहा- ‘टीम में सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे। इसीलिए हम आज हार गए हैं।’ नाराज लोगों में आम जनता के साथ-साथ पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल है। 

पाक फैंस ने बताई हार की वजह

वहीं पाक के कुछ फैंस का कहना है कि पाकिस्तानी टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कमजोर है। एक फैंस का कहना है कि हमारी टीम ने स्कोर बहुत कम बनाया और  बॉलिंग भी अच्छी नहीं हुई। अगर हम बॉलिंग करते तो स्कोर चेज कर सकते थे। एक बुजुर्ग का कहना है कि हमारा बैटिंग ऑर्डर हमेशा फेल हो जाता है। इस मैच में फील्डिंग भी बहुत खराब रही पता नहीं इंडिया के सामने आते ही हमारी टीम के क्या हो जाता है।

स्थानीय बिजनेसमैन जुल्फिकार अली ने कहा- मैं समझता हूं कि पाकिस्तान हारे या इंडिया जीते। यह उतना मैटर नहीं करता है। मुझे लगता है कि दोनों ने आपस में मैच खेला यही बड़ी बात है। दोनों टीमों ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई। 

मैनेजमेंट हार का जिम्मेदार- शोएब अख्तर 

हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं, मैं दुखी हूं कि आप पांच गेंदबाज को नहीं चुन सकते हैं। आपके गेंदबाजों को पता ही नहीं क्या करना है, उनके पास कोई स्किल सेट भी नहीं है। हमें रोहित और कोहली से सीखने की जरूरत है। मुझे पहले ही पता था कि इस मैच में क्या होने वाला है। दुनिया सारी टीमें 6 गेंदबाजों के साथ खेल रही है। उन्होंने आगे कहा कि इन बच्चों को क्या कहूं जैसा मैनेजमेंट हैं वैसे टीम के खिलाड़ी है।’

प्लेयर्स पर बरसे वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाक की टीम पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि ‘अब बहुत हो गया, हमें कठोर कदम उठाना चाहिए। हम पिछले कई सालों से लगातार सफेद गेंद में हार रहे हैं। हमें अब यंग और निडर क्रिकेटर चाहिए। हमें भले ही टीम में बड़े बदलाव करने पड़े। अगले साल के टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। हमने इन्हें बहुत वक्त दे दिया, इन्हें स्टार बना दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button