क्रिकेटखेलताजा खबर

टीम इंडिया हार के बाद भड़के फैंस, गंभीर-कोहली पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रविवार को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस हार के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली।

टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम मैनेजमेंट की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। वहीं ट्रोलर्स द्वारा तरह-तरह के क्रिएटिव मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। किसी ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब बल्लेबाजी को ट्रोल किया, तो किसी ने कोच गौतम गंभीर को ट्रोल किया।

हेड कोच गंभीर पर सवाल

बता दें कि, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि, गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब उन्हें फैंस निशाना बना रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में अब तक भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ सीरीज जीत पाई है। जबकि इसके अलावा टीम को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी है।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन…

संबंधित खबरें...

Back to top button