
एंटरटेनमेंट डेस्क। कॉमेडियन प्रणित मोरे को एक्टर वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। एक्टर का मजाक बनाने पर कॉमेडियन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा, जहां फैंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया। यह खुलासा खुद कॉमेडियन प्रणित ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने खुद को वीर पहाड़िया का फैंस बताकर उनके साथ मारपीट की। हालांकि, एक्टर वीर पहाड़िया ने इस घटना की आलोचना की और माफी भी मांगी। बता दें, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीबुड डेब्यू किया है।
तनवीर शेख और गैंग पर हमले का आरोप
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों काफी चर्चा में है। उनकी एक्टिंग और डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच कॉमेडियन-आरजे प्रणित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि जब 2 फरवरी को सोलापुर में शो कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया का को लेकर जोक किया था। शो के बाद कॉमेडियन से मिलने के लिए 11-12 लोग उनके पास गए, लेकिन फोटो लेने के बजाए उन्होंने प्रणित पर लात-घुसे मारना शुरू कर दिया। प्रणित के साथ मारपीट करने वालों की पहचान तनवीर शेख और उसके गैंग के नाम से हुई है। कॉमेडियन के अनुसार उन लोगों ने मारपीट के दौरान साफ-साफ कहा था, ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मार के दिखा।’
प्रणित ने शो की सुरक्षा व्यवस्था पर लगाए आरोप
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आयोजन स्थल, 24K क्राफ्ट ब्रूज में कोई सुरक्षा नहीं थी। कई बार अनुरोध करने के बावजूद, वे अब सीसीटीवी फुटेज तक दिखाने से इनकार कर रहे हैं। जिसमें महत्वपूर्ण सबूत हैं। हमने पुलिस से भी संपर्क किया, उन्होंने मदद भेजने का वादा किया लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं आया। अगर किसी कॉमेडियन पर मजाक करने के लिए हमला किया जा सकता है, तो यह हमारे बुनियादी अधिकारों और सुरक्षा के बारे में क्या कहता है।’
एक्टर वीर पहाड़िया ने मांगी माफी
इस घटना को लेकर वीर पहाड़िया ने कहा कि ‘कॉमेडियन प्रणित के साथ जो हुआ, उससे मैं वाकई हैरान और दुखी हूं। मैं यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इन सब में शामिल नहीं हूं और मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसने हमेशा ट्रोलिंग को सहजता से लिया है, उस पर हंसा है और अपने आलोचकों के प्रति भी प्यार दिखाया है।’
आगे उन्होंने कहा- ‘मैं कभी भी किसी के प्रति नुकसान को प्रोत्साहित या समर्थन नहीं करूंगा। अकेले उसी रचनात्मक बिरादरी के किसी व्यक्ति के प्रति तो बिल्कुल भी नहीं। प्रणित और उनके प्रशंसकों के लिए मुझे गहरा खेद है कि ऐसा हुआ। कोई भी ऐसा करने का हकदार नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसे जवाबदेह ठहराया जाए। मैं फिर से ईमानदारी से माफी मांगता हूं।’