अन्यमनोरंजन

नहीं रहे मशहूर टॉलीवुड डायरेक्टर के विश्वनाथ, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

टाॅलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर के. विश्वनाथ का गुरुवार देर रात निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। लंबी बीमारी के चलते उन्हें हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। देर रात उनका शरीर जुबली हिल्स स्थित उनके निवास स्थान पर लाया गया।

के. विश्वनाथ का जन्म 19 फरवरी 1930 को गुंटूर जिले में हुआ था। उन्होंने 1965 में आत्मा गौरवम फिल्म के साथ बतौर फिल्म निर्देशक अपनी पारी का आगाज किया था। वह फिल्मकार बनने से पहले एक बेहतरीन अभिनेता भी रह चुके हैं, जिन्हें तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

के विश्वनाथ को साल 2017 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी फिल्मों के लिए 6 नेशनल फिल्म अवार्ड और 10 फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

50 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट किया

के. विश्वनाथ को फिल्म जगत में कला तपस्वी के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से सांइस में स्नातक किया था। बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सांउड आर्टिस्ट के रूप में की थी। के. विश्वनाथ ने अपने जीवन में 50 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट किया था।

साउंड आर्टिस्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले विश्वनाथ ने ‘शंकराभरणम’, ‘सागर संगमम’, ‘स्वाति मुत्यम’, ‘सप्तपदी’, ‘कामचोर’, ‘संजोग’ और ‘जाग उठा इंसान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

तेलंगाना के सीएम ने जताया शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने के. विश्वनाथ के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई।

मनोरंजन जगत की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button