
नई दिल्ली। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें महाकुम्भ का निमंत्रण दिया। इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए विशेष उपहार
मुख्यमंत्री ने निमंत्रण पत्र के साथ महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुंभ से संबंधित साहित्य, नववर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भी भेंट की।
शनिवार को हुई थीं कई महत्वपूर्ण बैठकें
शनिवार को सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से भी उन्होंने भेंट की और सभी को महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया। रविवार को सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठकों की तस्वीरें साझा कीं।
ये भी पढ़ें- पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने की लंबी लड़ाई की अपील