
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DMs) से बातचीत करेंगे। PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पीएम जिलाधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न ज़िलों के डीएम से बातचीत करेंगे। वह ज़िलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेंगे: पीएमओ pic.twitter.com/sRRAcuUth7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2022
बैठक का उद्देश्य क्या है?
PMO की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में सीधा फीडबैक लेंगे। इस बातचीत से कार्य निष्पादन की समीक्षा करने और चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य जिलों में विभिन्न विभागों की ओर से मिशन मोड में लागू की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेना है। साथ ही सभी हितधारकों को इनका लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित कराना है।’
ये भी पढ़ें- इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा, PM मोदी 23 जनवरी को करेंगे सिम्बोलिक होलोग्राम मूर्ति का अनावरण