
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, तनुजा को उम्र संबंधित बीमारियों को देखते हुए आनन-फानन में मुंबई के जुहू स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस 80 साल की हैं। फिलहाल, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।
अब कैसी है तनुजा की तबीयत ?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तनुजा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां, अब डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट दिया है कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है।
एक्ट्रेस के बारे में
तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था। केवल 16 की उम्र में तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘छबीली’ (1960) से की थी। तनुजा गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं और एक्ट्रेस नूतन की बहन हैं।
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
तनुजा ने 70-80 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं, उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने छबीली के बाद ‘मेम दीदी, बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्मों में बहतरीन अभिनय किया है। तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं। शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने साल 1973 में शादी की और उनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं।