
साउथ इंडियन एक्टर्स का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। हिंदी फिल्मों के दर्शक दक्षिण भारतीय एक्टर्स को बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखना चाहते हैं। लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के काफी ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने से साफ इंकार कर दिया है, इसके पीछे सबकी अपनी वजह हैं, जिनमें से कुछ चौंकाने वाली हैं।
अभी दिलचस्पी नहीं : यश
बॉलीवुड को ना कहने वालों में फिल्म ‘केजीएफ’ स्टार यश भी शामिल हैं। रॉकी भाई उर्फ यश को फिल्म ‘लाल कप्तान’ ऑफर की गयी थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया। यश ने आजतक इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। इसके बाद भी कुछ निर्माता-निर्देशक ने उन्हें अप्रोच किया, लेकिन यश का रिस्पांस ठंडा ही रहा।
अफोर्ड नहीं कर सकते: महेश बाबू
बॉलीवुड को ना कहने वालों की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का नाम सबसे ऊपर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनका जवाब सभी को चौंकाने वाला है। महेश बाबू ने तो एक इंटरव्यू में एक बार यह भी कह दिया था कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है।
कन्नड़ ही पहचान : ऋषभ शेट्टी
हाल ही में आयी फिल्म ‘कांतारा’ में काम करने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स भी काम करना चाहते हैं। लेकिन ऋषभ का कहना है कि वह मूल रूप से कन्नड़ फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में ऋषभ ने कहा, – मेरी पहचान कन्नड़ फिल्मों में काम करके ही बनी है। इसलिए मैं कन्नड़ फिल्मों में ही काम करना चाहता हूं।
ज्यादा काम का दबाव: अदिवी शेष
फिल्म ‘मेजर’ फेम अदिवी शेष ने एक या दो नहीं बल्कि बॉलीवुड की 8 फिल्मों को ठुकराया है। जब अदिवी से इन फिल्मों को ठुकराने की वजह पूछी गयी तो उन्होंने बताया कि जिस समय ऑफर मिला था, उस समय उनके पास टॉलीवुड की काफी फिल्मों का काम था। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों को ना कह दिया। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि यह मात्र एक बहाना था।