इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : एमवाय अस्पताल में परिजनों ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ की मारपीट, जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल कर की सुरक्षा की मांग

इंदौर। एमवाय अस्पताल में मंगलवार देर रात हुई मारपीट की घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश है। अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती 3 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस हिंसक घटना में 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल हो गए। वहीं जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल कर अपनी सुरक्षा की मांग की है।

देर रात में ही बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर भी इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने अटेंडर के खिलाफ सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के आला अधिकारी सुबह तक अस्पताल में ही मौजूद रहे।

बच्चे की तबीयत को लेकर हुआ विवाद

इस पूरे मामले की शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी ने पुलिस को की है। डॉ. श्वेतांक सोनी के मुताबिक, घटना मंलवार रात 12 बजे के आसपास हुई, जब 3 वर्षीय बच्चे के परिजन दीपक सोलंकी और प्रदीप सोलंकी डॉक्टर से बच्चे की तबीयत को लेकर विवाद करने लगे। डॉक्टरों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे हिंसक हो गए। परिजनों ने न केवल डॉक्टरों बल्कि बुलाए गए सुरक्षा गार्डों और महिला गार्ड के साथ भी मारपीट की। डॉक्टर श्वेतांक ने बताया कि जब गार्ड स्थिति संभालने पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। महिलाओं ने भी महिला गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अन्य जूनियर डॉक्टरों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

देखें वीडियो…

पुलिस ने सुबह 4 बजे दर्ज किया मामला

घटना की सूचना पर एमवाय चौकी और संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने हंगामा कर एफआईआर की मांग की। इसके के बाद पुलिस ने सुबह 4 बजे दीपक और प्रदीप सोलंकी सहित अन्य अटेंडर्स के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. संतोष, डॉ. केशव, गार्ड राधा जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की है।

डॉक्टरों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग

हंगामा बढ़ता देख जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टरों को भी बुला लिया। घटना के बाद डॉक्टरों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की कमी है, जिससे डॉक्टर और स्टाफ असुरक्षित महसूस करते हैं। जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की। वे अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button