ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

आराध्या बच्चन ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, गूगल से गलत खबरें हटाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी सेहत से जुड़ी गलत और भ्रामक रिपोर्टिंग के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

क्या है मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला आराध्या बच्चन के हेल्थ को लेकर गलत रिपोर्टिंग से जुड़ा है। आराध्या बच्चन के वकील ने 3 फरवरी को हाईकोर्ट को बताया कि कुछ और अपलोडर अभी भी पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले ही बंद कर दिया गया है। आराध्या बच्चन के वकील ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि 2023 में अदालत ने सोशल मीडिया और यूट्यूब से उनकी हेल्थ को लेकर भ्रामक जानकारी हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक पूरी तरह से नहीं हुआ है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

आराध्या ने अपनी नई याचिका में बताया कि कुछ यूट्यूब चैनल और वेबसाइट अब भी ऐसी भ्रामक जानकारियां साझा कर रहे हैं। इसके जवाब में दिल्ली हाईकोर्ट ने कई यूट्यूब चैनल्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गूगल और अन्य संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

पहले भी उठाया था मामला

अप्रैल 2023 में आराध्या बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर फैलाई गई फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने उन सभी भ्रामक वीडियोज को हटाने का आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि आराध्या की हालत गंभीर है। हालांकि, बच्चन परिवार की शिकायत है कि अदालत के आदेश के बावजूद इन भ्रामक खबरों को पूरी तरह से हटाया नहीं गया है।

ऐश-अभिषेक की एकलौती बेटी हैं आराध्या

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की थी और 2011 में वे आराध्या के माता-पिता बने। अक्सर आराध्या अपनी मां के साथ इवेंट और शादियों में स्पॉट की जाती है। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button